भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि दी है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह और संगीत साधक उस्ताद बिस्मिल्लाह खान को भी पुण्यतिथि पर स्मरण कर सादर नमन किया है।
मुख्यमंत्री चौहान ने बाबूलाल गौर को पुण्यतिथि पर याद करते हुए ट्वीट कर कहा मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, हमारे अग्रज स्व. बाबूलाल गौर जी की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ। श्रमिकों के हित तथा प्रदेश के विकास के लिए वह सदैव कार्य करते रहे। एक आदर्श कार्यकर्ता के रूप में उनका प्रेरक व्यक्तित्व हम सभी के लिए अनुकरणीय है।
एक अन्य ट्वीट कर मुख्यमंत्री चौहान ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, श्रद्धेय कल्याण सिंह जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ। राष्ट्र की उन्नति हेतु समर्पित आपका धर्मनिष्ठ जीवन, लोककल्याण के लिए प्रत्येक व्यक्ति का मार्ग प्रशस्त करता रहेगा।
इसी प्रकार संगीत साधक उस्ताद बिस्मिल्लाह खान को पुण्यतिथि पर याद करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर कहा शहनाई के जादूगर, भारत रत्न, उस्ताद बिस्मिल्लाह खान जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। आपकी शहनाई की मीठी धुन सदैव हम सबके दिलों में बसी रहेगी ।