Home / National / नितिन गडकरी मंगलवार को कार सुरक्षा रेटिंग से जुड़े कार्यक्रम को करेंगे लांच

नितिन गडकरी मंगलवार को कार सुरक्षा रेटिंग से जुड़े कार्यक्रम को करेंगे लांच

नई दिल्ली, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को ‘भारत नई कार मूल्यांकन कार्यक्रम’ (भारत एनसीएपी) लांच करेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य देश में 3.5 टन तक के मोटर वाहनों के सुरक्षा मानकों को बढ़ाना है। इससे ग्राहकों को वाहन की दुर्घटना सुरक्षा और तुलनात्मक मूल्यांकन करने में आसानी होगी।

सड़क परिवहन मंत्रालय के अनुसार कार निर्माता स्वेच्छा से ऑटोमोटिव उद्योग मानक (एआईएस) 197 के अनुसार अपने कारों का परिक्षण करा सकते हैं। इसके आधार पर कार को वयस्क और बाल सुरक्षा की दृष्टि से स्टार रेटिंग दी जाएगी। ग्राहक विभिन्न वाहनों के सुरक्षा मानकों की तुलना कर सकते हैं और खरीद से संबंधित निर्णय ले सकते हैं।

सरकार का कहना है कि इससे सुरक्षित कारों की मांग बढ़ेगी। इससे कार निर्माता ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित होंगे। उच्च सुरक्षा मानकों के साथ भारतीय कारें वैश्विक बाजार में बेहतर प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम होंगी। इससे भारत में कार निर्माताओं की निर्यात क्षमता बढ़ेगी। इस कार्यक्रम से भारत में सुरक्षा के प्रति संवेदनशील कार बाजार विकसित होने की उम्मीद है।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

तीन नए आपराधिक कानूनों को लेकर सांसद पी विल्सन ने अर्जुन राम मेघवाल को सौंपा ज्ञापन

नई दिल्ली। आपराधिक न्याय व्यवस्था से संबंधित तीनों नए कानून भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *