Home / National / मुख्यमंत्री ने केन्द्र से मांगा हिमाचल के लिए विशेष पैकेज, नड्डा ने मोदी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

मुख्यमंत्री ने केन्द्र से मांगा हिमाचल के लिए विशेष पैकेज, नड्डा ने मोदी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई

  • विषम भौगोलिक स्थिति के दृष्टिगत प्रदेश को दिया जाए विशेष राहत पैकेजः मुख्यमंत्री

शिमला, मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश में आपदा से हुए काफी नुकसान को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के साथ विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री ने हिमाचल को विशेष राहत पैकेज शीघ्र देने का आग्रह किया। इस पर नड्डा ने राहत देने के लिए केन्द्र सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने आपदा से प्रदेश में हुए नुकसान की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने राज्य में स्थितियां सामान्य करने के प्रदेश सरकार के प्रयासों को तेज करने के लिए केदारनाथ व भुज त्रासदियों की तर्ज पर वित्तीय सहायता उपलब्ध करने की अपील की।

आपदा से भारी नुकसान को रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति को व्यापक नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की वर्तमान राहत नियमावली के अनुरूप वित्तीय प्रावधान हिमाचल प्रदेश में हुए नुकसान की पूर्ति के लिए अपर्याप्त है। उन्होंने राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों और आपदा की गंभीरता को देखते हुए केन्द्र सरकार से विशेष राहत पैकेज देने का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने केंद्र सरकार से अंतरिम राहत की पहली किस्त देर से मिलने करने का भी मामला उठाया। उन्होंने नड्डा और केन्द्रीय मंत्री ठाकुर से वित्तीय सहायता देने की प्रक्रिया में तेजी लाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान भारी बारिश और भूस्खलन के कारण आई प्राकृतिक आपदा से प्रदेश को 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से आकलन टीमें भेजे जाने के बावजूद अंतरिम राहत अभी भी लंबित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रभावितों को सहायता देने के लिए अपने सीमित संसाधनों का उपयोग कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया निधि (एसडीआरएफ) के तहत वार्षिक दो किश्तों में दिए जाने वाले 360 करोड़ रुपये जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि ऑडिट आपत्तियों को दूर करने के राज्य सरकार के प्रयासों के फलस्वरूप केंद्र सरकार ने लम्बित 315 करोड़ रुपये में से 189 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। उन्होंने शेष 126 करोड़ रुपये शीघ्र प्रदान करने की आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते 10 अगस्त तक प्रदेश सरकार ने केन्द्र सरकार को राज्य में हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट भेजकर 6,700 करोड़ रुपये क्लेम किए हैं।

बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने प्राकृतिक आपदा के कारण प्रदेश को हुए नुकसान की भरपाई के दृष्टिगत राज्य को पर्याप्त सहायता उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त की है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अंतरिम राहत की पहली किस्त शीघ्र जारी करने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने संकट के इस समय में राज्य को पूर्ण सहयोग प्रदान करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार नुकसान की भरपाई के लिए पर्याप्त धनराशि सुनिश्चित करने के लिए संकल्पबद्ध है।
बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

जेपी नड्डा के आवास पर एनडीए घटक दलों के नेताओं ने की बैठक

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आवास पर बुधवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *