कोलकाता। महानगर कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में फिलहाल बारिश से राहत मिली है। मौसम विभाग की ओर से शनिवार को जारी बयान में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान केवल 1.9 मिलीमीटर बारिश हुई है। इसकी वजह से एक बार फिर हल्की गर्मी बढ़ गई है। मौसम विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि कोलकाता में न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है जबकि अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जो सामान्य है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत दक्षिण बंगाल के अन्य इलाकों में भी बारिश कम हुई है जिसकी वजह से उमस भरी गर्मी का एहसास लोगों को हो रहा है। हालांकि उत्तर बंगाल के अलीपुरदुआर, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कालिमपोंग में भी लगातार बारिश हो रही है। रविवार तक ऐसा ही मौसम रहेगा।
Check Also
अमित शाह ने 10 हजार नवगठित बहुउद्देशीय पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों का उद्घाटन किया
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को नई दिल्ली में …