दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावित कुआकोण्डा ब्लॉक के ग्राम रेंगानार की ग्राम प्रधान सनमती तेलामी एवं उनके पति मंत्रु तेलामी लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में केन्द्र सरकार के विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस संबंध में राजकीय अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए उन्हें जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आमंत्रित किया गया था। ग्राम प्रधान को यह सम्मान महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन हर घर योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने पर मिला है। लाल किला के झंडारोहण समारोह में शामिल होने के लिए रेंगानार ग्राम प्रधान सनमती तेलामी ने बताया कि वह पहली बार हवाई यात्रा कर दिल्ली के लाल किला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इतने करीब से देखा है। उन्होने अपनी पहली हवाई यात्रा की एक फोटो भी प्रेषित है।
उल्लेखनीय है कि हर घर जल योजना से जुड़े देश भर के 50 कार्यकर्ता नई दिल्ली के स्वतंत्रता दिवस समारोह में आज शामिल हुए। इसमें छत्तीसगढ़ के चार कार्यकर्ता विशेष अतिथि के तौर पर समारोह शामिल हुए, जिसमें से एक ग्राम रेंगानार की ग्राम प्रधान सनमती तेलामी भी शामिल रही। इनका चयन देशभर के 1700 व्यक्तियों में से किया गया है। ये कार्यकर्ता लाल किले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन को प्रत्यक्ष तौर पर सुना।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
