कुल्लू। जिला स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस मनाली के सासे हेलीपेड में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने की। सुंदर सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और भव्य परेड की सलामी ली। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी सचिन हीरेमेठ ने भव्य परेड़ का नेतृत्व किया।
सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर सभी जिलावासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस उन महान स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण करने का दिन है, जिनके बलिदान के कारण हमने आजादी हासिल की थी। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व हमें आत्म-विश्लेषण का अवसर भी प्रदान करता है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि के साथ-साथ वीरभूमि भी है तथा प्रदेश के युवा सुरक्षा बलों व सैन्य बलों में सेवा करना अपनी शान समझते हैं। प्रदेश सरकार ने सैनिकों तथा स्वतन्त्रता सेनानियों के परिवारों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं व कार्यक्रम आरम्भ की है।
सीपीएस द्वारा कुल्लू में हरी झंडी दिखाकर पेरागलाइडर्स को रवाना किया। सीपीएस ने कहा गत दिवस शिमला, सोलन मंडी सहित अन्य स्थानों पर जान माल की भारी क्षति हुई है। जिस कारण जश्न ए आजादी कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। लेकिन पेरागलाइडर से जुड़ा यह छोटा सा कार्यक्रम किया गया। जिसमें करीब 50 पेरागलाइडर्ज ने तिरंगा लगाकर पीज से उड़ान भरी और ढालपुर मैदान में लैंड किया।