फिरोजाबाद। जनपद में मंगलवार को 77वें स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। जिला मुख्यालय, पुलिस लाइन व स्कूल एवं कालेजों में ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरित किया गया। इसके साथ ही नगर के प्रमुख अटल पार्क में प्रदेश सरकार के कैबीनेट मंत्री ने ध्वजारोहण कर नशा मुक्ति का संदेश दिया। जनपद में 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नगर के प्रमुख अटल पार्क में प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि आज पूरा देश स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस अमृत काल की घोषणा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की है क्योंकि 2047 तक पूरे देश को विकसित भारत बनायेंगे। यह संकल्प आज इस दिवस पर लिया जा रहा है क्योंकि अभी तक भारत विकाशशील देशों की श्रेणाी में आता है। अब विकसित देशों की श्रेणी में आये, यह संकल्प लिया है। प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी ने स्वयं तो यह संकल्प लिया ही है, साथ ही जनता को भी आव्हान किया है जिससे हम उस रास्ते पर बढ़ सके। पिछले दिनों जिस तरह की राजनैतिक परिवेश हुआ और एक छवि अलग रूप से उभरी थी उसे ध्वस्त करते हुये एक नयी राजनीति का जन्म हुआ है, जिसने देश व प्रदेश के परिवेश को बदला है।
वहीं जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी डाॅ उज्जवल कुमार व पुलिस लाइन में बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशीष तिवारी ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर मिष्ठान वितरण किया गया। इसके अलावा सभी तहसीलों, नगर निगम, स्कूल, कालेज के साथ ही सभी रानैतिक दलों के कार्यालयों पर भी ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरित किया गया।