Home / National / पूर्णिया में मध्य रात्रि में बाघा बॉर्डर की तरह ध्वजारोहण किया गया

पूर्णिया में मध्य रात्रि में बाघा बॉर्डर की तरह ध्वजारोहण किया गया

पटना/पूर्णियां।स्वतंत्रता दिवस की 77 वीं वर्षगांठ पर बिहार के पूर्णिया शहर के भट्ठा बाजार स्थित झंडा चौक पर वाघा बॉर्डर के तर्ज पर हर साल की तरह इस बार भी 14 अगस्त की रात 12 बजकर 1 मिनट पर ध्वजारोहण किया गया।इस दौरान सैकड़ों लोगों की मौजूदगी रही। भारत माता की जय के नारे लगे। स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया। ध्वजारोहण के दौरान लोगों में काफी उत्साह रहा।

दरअसल,  सन् 1947 से लगातार भट्ठा बाजार स्थित झंडा चौक पर ध्वजारोहण किया जाता है। इसके बाद तो यह परंपरा ही बन गई। ऐसे में इस बार भी शहर के बीचोबीच झंडा चौक पर मध्य रात्रि को सैकड़ों प्रबुद्धजनों, राजनीतिक दलों के नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया गया। उपस्थित लोगों के द्वारा राष्ट्रगान के बाद मिठाई का वितरण भी किया गया। देश में वाघा बॉर्डर के बाद पूर्णिया दूसरी ऐसी जगह है, जहां आधी रात में तिरंगा फहराया जाता है।

उल्लेखनीय है कि 1947 में 12 बजकर एक मिनट पर रेडियो पर भारत के आजादी की घोषणा हुई थी। विपुल कुमार सिंह के मुताबिक पूर्णिया के स्वतंत्रता सेनानी व उनके दादा रामेश्वर सिंह, रामरतन साह और शमशुल हक के साथ मिलकर आधी रात को ही झंडा चौक पर तिरंगा फहराया था। इधर ध्वजारोहण समारोह के दौरान विधायक विजय खेमका, मेयर  विभा कुमारी, विपुल कुमार सिंह, दिलीप कुमार दीपक. जितेंद्र कुमार, सोनी सिंह, मंटून सिंह, अनिल चौधरी,राजीव मराठा, नील घोष , शशि कुमार, अंजनी कुमार नवल जायसवाल आदि मौजूद रहे।

Share this news

About admin

Check Also

Land Scammers POLKHOL-1 यूपी में माफियागिरी का नया रूप, लैंड स्कैमर्स सक्रिय

यूपी में माफियागिरी का नया रूप, लैंड स्कैमर्स सक्रिय

अधिकारियों की मिलीभगत से फल-फूल रहा जमीन फर्जीवाड़ा का काम फर्जी दस्तावेजों के सहारे माफियाओं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *