गुप्तकाशी (उत्तराखंड)। क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बरसात की वजह से हो रहे भूस्खलन का व्यापक असर आवागमन के संसाधनों पर पड़ रहा है। रात को हुए भूस्खलन की चपेट में आकर द्वितीय केदार बाबा मध्यमेश्वर को जोड़ने वाला बन तोली पुल ढह गया। इस कारण लगभग 150 श्रद्धालु और स्थानीय लोग फंस गए हैं।
प्रशासन ने सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम को रवाना किया है। कई दिनों से केदार घाटी में हो रही बरसात से जनजीवन बाधित है। राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कई अन्य संपर्क मार्ग ध्वस्त हो गए हैं । मधु गंगा नदी उफान पर है। केदारनाथ के पास लैंचोली में बादल फटने और भूस्खलन की चपेट में आए दो लोग लापता हैं। इनकी तलाश के लिए बचाव अभियान शुरू किया गया है।