Sat. Apr 19th, 2025
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर
  • ईपीसीएच के प्रशासनिक सदस्य व एमएचईए के महासचिव से मिले संभल के निर्यातक, बताई अपनी समस्या

मुरादाबाद। हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद के प्रशासनिक सदस्य व मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट एसोसिएशन के महासचिव अवधेश अग्रवाल ने बताया कि शनिवार शाम को जनपद संभल के सींग निर्यातक कमल कौशल, मो. सारिक, नदीम, मो. वसीम आदि उनसे मिले अपना दर्द बयां किया।

निर्यातकों ने बताया कि कुछ अरसे से संभल में चीन व वियतनाम ने अपना दबदबा बढ़ाया है। यहां के स्लॉटर हाउस से सींग खरीदकर वहां के निर्यातक उत्पाद बना रहे हैं, जिससे यहां कच्चे माल की भारी कमी हो गई है। अवधेश अग्रवाल ने आगे बताया कि संभल के एक्सपोटर्स की शिकायत के आधार पर उन्होंने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को पत्र भेजकर केंद्र सरकार से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करके कार्यवाही किए जाने की मांग उठाई।

Share this news