Home / National / “सिर तन से जुदा” के नारे लगाने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार, रासुका की कार्रवाई
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

“सिर तन से जुदा” के नारे लगाने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार, रासुका की कार्रवाई

रतलाम। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट से नाराज मुस्लिम समुदाय द्वारा पुलिस चौकी के घेराव के दौरान “सिर तन से जुदा” के नारे लगाने के मामले में पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि वीडियो फुटेज से अन्य आरोपितों की पहचान करने की कोशिश हो रही है।

उल्लेखनीय है कि गत 09 अगस्त को एक युवती ने सोशल मीडिया पर विशेष समुदाय से संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट की थी। इससे समुदाय विशेष के लोगों में रोष फेल गया था। कुछ लोग बीते बुधवार को रात करीब 10 बजे हाट रोड़ स्थित पुलिस चौकी पर युवती के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस चौकी पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। भीड़ पुलिस चौकी का घेराव कर युवती को गिरफ्तार कर मकान तोड़ने की मांग करने लगे। इसी दौरान वहां सिर तन से जुदा के नारे लगे थे। समाज के प्रबुद्ध लोगों और पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ था। पुलिस ने युवती के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, प्रदर्शन करने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। एक दिन पहले शुक्रवार को प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आरोपितों को गिरफ्तार कर रासुका की कार्रवाई करने की बात कही थी।

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने बताया कि उन्होंने बताया कि एएसपी राकेश खाखा व सीएसपी अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन और दीनदयाल नगर थाना प्रभारी राहुल शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर वीडियो फुटेज के आधार पर भड़काऊ व आपत्तिजनक नारे लगाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है। पुलिस ने घटनाक्रम के वीडियो चेक कर आरोपित इमरान उर्फ सुक्का (40) पुत्र रियासत अली निवासी पुरोहितजी का वास, जावेज उर्फ लंबू उर्फ गमला (34) पुत्र इस्माइल निवासी मराठों का वास और जावेद उर्फ जुब्बा (35) पुत्र मुमताज अली शेरानी निवासी शेरानीपुरा को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की है। इमरान के खिलाफ पहले से 39, जावेद के खिलाफ 19 व जुबैर के खिलाफ पांच आपराधिक मामले दर्ज है। जुबैर हत्या के केस भी जेल जा चुका है। कुछ अन्य लोगों को भी हिरासत लेकर पूछताछ की जा रही है।

Share this news

About admin

Check Also

राजनाथ सिंह ने वियनतियाने में अपने जापानी और फिलीपींस समकक्षों से मुलाकात की

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लाओ पीडीआर के वियनतियाने की अपनी तीन दिवसीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *