जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के रूप चन्दपुर गांव के पांच लोगों से रुपये उनके खाते में ऑनलाइन जमा करने के नाम पर एक ठग ने अलग अलग तिथियां में दो लाख चौंतिस हजार रुपये की ठगी सात माह पूर्व कर लिया है। अपने को ठगा पाए जाने पर लोगों में उस ठग के प्रति आक्रोश व्याप्त है। पीड़ितों ने इस सम्बन्ध में शनिवार को ठग के खिलाफ प्रभारी निरीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
रूप चन्दपुर गांव निवासनी लाजो गौतम पत्नी लालबहादुर से सत्ताइस हजार, नीलेश से चौदह हजार, महेन्द्र से एक लाख दो किश्त में, आशीष से तेरह हजार तथा हरीश से अस्सी हजार रूपया गाँव के ही राधिका साधिका आनलाइन सेवा केन्द्र के संचालक राजकुमार निषाद ने आनलाइन रूपया जमा करने के नाम पर माह जनवरी में ले लिया है। पीड़त जब जमा की रशीद मांगने लगे तो यह माह जनवरी से ही हीला हवाली करने लगा। जब लोगों ने अपने खाते में रूपये जमा करने की जानकारी किया तो बैंक प्रबन्धक ने बताया कि बैंक में रूपया जमा नहीं है। थक हार कर पीड़ितों ने थाने में शिकायती पत्र सौंपा है। प्रभारी निरीक्षक अवनीश राय ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है। ठग की तलाश जारी है।