गुप्तकाशी। उत्तराखंड में केदारनाथ बेस कैंप के गौरीकुंड में डाटपुलिया के पास तीन अगस्त की रात हुए भूस्खलन में लापता लोगों की तलाश कर रहे राहत और बचाव दल ने आज सुबह एक महिला और बच्ची का शव बरामद कर लिया है। भारी बरसात के दौरान हुए भूस्खलन में तीन दुकानों में सो रहे 23 लोग पानी के सैलाब में बह गए थे। अब तक सात लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। यह जानकारी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने दी।
उन्होंने बताया कि डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस और प्रशासन की टीमें 16 अन्य लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है। रेस्क्यू अभियान के नौवें दिन सुबह एक बच्ची और एक महिला का शव मिला है। उनकी शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
