बेगूसराय। बेगूसराय से बलिया थाना क्षेत्र स्थित सदानंदपुर निवासी प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष कुमार सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि घटना में दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है।
घटना के संबंध में एसपी योगेन्द्र कुमार ने आज बताया कि रात करीब 12:10 बजे सूचना मिली कि एफसीआई सहायक थाना क्षेत्र में पांच लोग पार्टी कर रहे थे। पार्टी के दौरान सदानंदपुर निवासी स्व. (डॉ.) सच्चिदानंद सिंह के पुत्र आशुतोष कुमार सिंह को भूमि विवाद को लेकर अमृत सिंह, तीरथ सिंह, राकेश गौतम एवं लक्ष्मण गौतम ने गोली मारकर घायल कर दिया।
सूचना मिलने के 15 मिनट के अंदर ही सदर डीएसपी अमित कुमार समेत एफसीआई ओपी प्रभारी, जीरोमाइल ओपी प्रभारी और अपने सशस्त्र बल मौके पर पहुंच गए। वहां मौजूद स्थानीय लोगों से प्रारंभिक पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान पता चला कि घटना के तुरंत बाद सभी आरोपित अपने स्कॉर्पियो गाड़ी से आशुतोष को लेकर एनएच-28 से तेघड़ा की ओर भाग गए हैं। उसके बाद रात करीब दो बजे उक्त वाहन की दिशा में पीछा करते हुए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर इस घटना में शामिल दो अपराधी रतनपुर निवासी राकेश गौतम एवं लक्ष्मण गौतम को तेघड़ा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद फुलवरिया थाना क्षेत्र के राजा चिमनी के समीप से आशुतोष कुमार का शव बरामद किया गया।
एसपी ने बताया कि मृतक जमीन का कारोबार करता था और सभी एक-दूसरे को पहचानते थे। प्रथम दृष्टया जमीन कारोबार और पार्टी के दौरान उसकावे में हत्या की आशंका प्रतीत हो रही है। पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना में शामिल अमृत सिंह एवं तीरथ सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इसके लिए एसडीओ सदर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
