राजगढ़। कुरावर थाना क्षेत्र के ग्राम कोटरीकला में रहने वाली 25 वर्षीय महिला ने सीहोर निवासी ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग को लेकर पिछले दो सालों से लगातार मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शनिवार को पति सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
थानाप्रभारी आरएस.सक्तावत के अनुसार ग्राम कोटरीकला निवासी 25 वर्षीय जायदाबी खां ने बताया कि पति अतिउल्ला पुत्र सईदखां, देवर इकबाल, ननद सिताराबी, अफरोजबी पत्नी किस्मतखां निवासी मनाखेड़ा मंडी जिला सीहोर दहेज की मांग को लेकर पिछले दो सालों से लगातर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते है, जिसके चलते मायके कोटरीकला में रहने को मजबूर हूं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 498ए, 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
