कोलकाता। हावड़ा जिला कोर्ट में अधिवक्ता पर हमले को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ और न्यायालय परिसर में ही ताला लगा दिया गया। इसकी वजह से न्यायपालिका का कार्य काफी देर तक बाधित रहा। विरोध प्रदर्शन करने वाले अधिवक्ताओं ने हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। पता चला है कि गुरुवार शाम के समय हर्ष प्रसाद सिंह नाम के एक अधिवक्ता सलकिया के अपने चेंबर में जब जा रहे थे तब बाइक सवार हमलावरों ने उन्हें टक्कर मार दी। वहां पुलिस भी उपस्थित थीं लेकिन हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया गया। यहां तक कि जिन्होंने टक्कर मारी थी उन्होंने ही अधिवक्ता को बर्बर तरीके से मारा-पीटा भी। घायल अवस्था में वकील को अस्पताल में भर्ती किया गया। शुक्रवार को न्यायालय परिसर में पहुंचे अधिवक्ताओं ने इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
यह भी आरोप है कि हर्ष प्रसाद सिंह नाम के जिस अधिवक्ता के साथ मारपीट हुई थी वह जब अपने पिता के साथ मालिपांचघड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया है। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो न्यायालय का काम नहीं चलेगा।