इंफाल। कुकी नेशनल ऑर्गनाइजेशन (केएनओ) और यूनाइटेड पीपुल्स फ्रंट (यूपीएफ) के नेताओं की केंद्र सरकार के साथ दूसरे दौर की बैठक 17 अगस्त को होगी। केएनओ के प्रवक्ता सेलेन हाओकिप ने शुक्रवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत में यह जानकारी दी।
इससे पहले जुलाई में हुई बैठक में केएनओ और यूपीएफ ने केंद्र सरकार से सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशन समझौते में मणिपुर की अखंडता की रक्षा के लिए प्रस्तावित क्लाज को वापस लेने का आग्रह किया था। इस आग्रह को केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया था। उसके बाद अलग प्रशासन के मुद्दे पर बातचीत शुरू की गई।
अलग प्रशासन की मांग को लेकर अड़ियल रुख अपनाए हुए केएनओ और यूपीएफ के नेताओं के साथ दूसरे दौर की बैठक पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं।