Home / National / पुस्तकालयों के बुनियादी ढांचे में सुधार से पढ़ने के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ेगी : प्रधानमंत्री
PM_Modi सीएए

पुस्तकालयों के बुनियादी ढांचे में सुधार से पढ़ने के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ेगी : प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि हमारे पुस्तकालयों के बुनियादी ढांचे में सुधार और रचनात्मक लेखन को बढ़ावा देने पर जोर देने से विशेष रूप से युवाओं के बीच पढ़ने के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ेगी।
श्री मोदी ने आज नई दिल्ली में माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा पुस्तकालय महोत्सव 2023 के उद्घाटन पर भी प्रसन्नता व्यक्त की।
राजा राममोहन राय लाइब्रेरी फाउंडेशन के ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया; “इस तरह के प्रयासों से विशेषकर युवाओं में पढ़ने के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ेगी। हमारे पुस्तकालयों के बुनियादी ढांचे में सुधार और रचनात्मक लेखन को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए देखना अच्छा लगता है।”

Share this news

About admin

Check Also

अध्यात्म को एआई तकनीक  के साथ जोड़कर चमत्कार  किए जा सकते हैं-डॉ. उमर अली शाह

भीमली। श्री विश्व विज्ञान विद्या आध्यात्मिक पीठ के नौंवे पीठधिपति सद्गुरु डॉ. उमर अली शाह …