Home / National / राजस्थान: सीकर की जनसभा में बोले प्रधानमंत्री- कांग्रेस की लूट की दुकान का ताजा प्रोडक्ट है लाल डायरी
PM_Modi सीएए

राजस्थान: सीकर की जनसभा में बोले प्रधानमंत्री- कांग्रेस की लूट की दुकान का ताजा प्रोडक्ट है लाल डायरी

  •  उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर जिलों में स्थित छह एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का किया उद्घाटन

  •  चित्तौड़गढ़, धौलपुर, सिरोही, सीकर और श्रीगंगानगर के पांच नए मेडिकल कॉलेजों का किया उद्घाटन

  •  बारां, बूंदी, करौली, झुंझुनू, सवाई माधोपुर, जैसलमेर और टोंक के सात मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास

  •  प्रधानमंत्री ने किया यूरिया गोल्ड लांच और सवा लाख वन स्टाप शॉप किसानों को समर्पित

  •  सीकर से किसानों के बैंक खातों में 17 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए

जयपुर/सीकर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस की लूट की दुकान का ताजा प्रोडक्ट लाल डायरी है। मोदी ने कहा कि कितनी ही ताकत लगा लें लेकिन लाल डायरी इस चुनाव में पूरी कांग्रेस का डिब्बा गोल करने जा रही है। लोकतंत्र में सरकार को अपने काम का हिसाब देना पड़ता है लेकिन जो चार साल सिर्फ सोएगा, वो काम का हिसाब कैसे देगा? इन लोगों ने सरकार का हर दिन आपसी खींचतान, वर्चस्व की लड़ाई में बर्बाद किया है। प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को सीकर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
शेखावाटी इलाके में भाजपा के चुनावी अभियान की शुरुआत कर लाल डायरी को लेकर कांग्रेस पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से पहले राजस्थान के विकास का सिलसिला लगातार चल रहा था लेकिन जब से यहां कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से विकास के काम में रोड़े अटकाने का ही काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार का मतलब है कि लूट की दुकान और झूठ का बाजार। इस लूट की दुकान का ताजा प्रोडक्ट है लाल डायरी। लाल डायरी के नाम से ही कांग्रेस के नेताओं की बोलती बंद हो रही है। कहते हैं कि लाल डायरी में कांग्रेस सरकार के काले कारनामे दर्ज हैं। लोग कह रहे हैं कि लाल डायरी के पन्ने खुले तो अच्छे-अच्छे निपट जाएंगे।

मोदी ने प्रदेश के पेपर लीक विवाद पर कहा कि सीकर शिक्षा नगरी के रूप में जाना जाता है लेकिन यहां सत्ताधारी दल के लोग ही पेपर लीक का उद्योग चला रहे हैं। युवाओं के सपनों के साथ खिलवाड़ किया है, इसलिए कांग्रेस को हटाना पड़ेगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में आए दिन हो रही गैंगवार से राज्य की छवि बिगड़ी है। नशे का कारोबार बढ़ रहा है, दलितों पर अत्याचार बढ़ रहा है। राजस्थान के लोग सब कुछ सहन कर सकते हैं लेकिन अपनी बहन बेटियों के सम्मान से खिलवाड़ सहन नहीं करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि छोटी बच्चियों से लेकर स्कूल में पढ़ाने वाली टीचर तक यहां सुरक्षित नहीं हैं। कांग्रेस के नेता कार्रवाई करने की बजाय पीड़ित महिलाओं पर ही झूठ बोलने का आरोप लगा रहे हैं।
उन्होंने नारा दिया- बहन-बेटियों पर अत्याचार, नहीं सहेगा, राजस्थान। दलित पर अत्याचार, नहीं सहेगा, राजस्थान। अपराध बेलगाम, नहीं सहेगा राजस्थान। पेपर लीक से युवा परेशान, नहीं सहेगा राजस्थान। भ्रष्टाचार, नहीं सहेगा राजस्थान।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस आज सबसे बड़ी दिशा विहीन पार्टी बन गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने नया पैंतरा चला है। यह पैंतरा है नाम बदलने का। पहले के जमाने में कोई पीढ़ी या कंपनी बदनाम हो जाए तो तुरंत कंपनी वाले नया बोर्ड लगाकर अपना काम शुरू कर देते हैं। कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों की जमात ऐसे फ्रॉड कंपनियों की नकल कर रही है। यूपीए से नाम बदलकर इंडिया कर दिया। इन्होंने नाम इसलिए बदला ताकि ये कर्ज माफी के नाम पर किसानों से विश्वासघात छिपा सकें। आतंकवाद के आगे घुटने टेकने की बात छिपा सकें। मोदी ने कहा कि इनका तरीका वही है, जो हमेशा दुश्मनों ने अपनाया है। इंडिया नाम तो ईस्ट इंडिया कंपनी में भी था। इंडिया नाम भारत भक्ति दिखाने के लिए नहीं बल्कि भारत को लूटने के इरादे से लगाया गया था।
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के सीकर से किसानों के बैंक खातों में 17 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने किसानों के लिए यूरिया गोल्ड भी लॉन्च किया। प्रधानमंत्री ने देश में आरंभ होने वाली सवा लाख वन स्टाप शॉप किसानों को समर्पित किया। वन स्टाप शॉप में किसानों को उर्वरक, बीज, कीटनाशक और कृषि उपकरण तथा मिट्टी और बीज के लिए परीक्षण सुविधाएं मिल सकेंगी।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने राजस्थान की जनजातीय आबादी के लिए लाभदायक उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर जिलों में स्थित छह एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों तथा तिवरी व जोधपुर के केन्द्रीय विद्यालयों का उद्घाटन किया। इसके अलावा प्रधान मंत्री ने चित्तौड़गढ़, धौलपुर, सिरोही, सीकर और श्रीगंगानगर के पांच नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया और पीएम बारां, बूंदी, करौली, झुंझुनू, सवाई माधोपुर, जैसलमेर और टोंक के सात मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रखी।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

जेपी नड्डा के आवास पर एनडीए घटक दलों के नेताओं ने की बैठक

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आवास पर बुधवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *