नई दिल्ली, मणिपुर के वायरल वीडियो से एक महीने पहले राष्ट्रीय महिला आयोग को भेजी गई शिकायत पर ढिलाई बरते जाने पर अब आयोग पर भी सवाल उठने लगे हैं। शुक्रवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि मणिपुर में हुई हिंसा एवं महिलाओं के खिलाफ हुए अपराधों से संबंधित कई शिकायतें मिलीं, जिस पर आयोग ने मणिपुर के सचिव को दो बार पत्र लिखा है। इन शिकायतों पर राज्य सरकार को कार्रवाई करनी थी। आयोग संबंधित अधिकारियों के संपर्क में रहा है।
रेखा शर्मा ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आयोग ने दो बार राज्य सरकार को पत्र लिखा है। इसके साथ वायरल वीडियो के संबंध में आयोग ने मणिपुर के पुलिस महानिदेशक और सचिव को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि मणिपुर में हिंसा के बीच महिलाओं के खिलाफ अपराध पर देश के बाहर और देश के अंदर से कई शिकायतें आई थीं। शिकायतों पर एक्शन लेते हुए मणिपुर के सचिव को पत्र लिखा गया। शिकायतों पर राज्य सरकार को कदम उठाना चाहिए।
साभार – हिस
Posted by: Desk, Indo Asian Times
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
