कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के बाद भी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही। पुलिस ने बताया है कि दक्षिण 24 परगना के बासंती इलाके में देररात तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ आईएसएफ कार्यकर्ताओं की झड़प हुई। इस दौरान गोलीबारी हुई। तृणमूल कार्यकर्ता को गोली लगी है।
इसके अलावा ताजा चुनावी हिंसा पर सुर्खियों में रहे दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में रात को स्थानीय बाहुबली तृणमूल नेता अराबुल इस्लाम और शौकत मोल्ला को हिंसा प्रभावित क्षेत्र में जाने से रोक दिया गया। इसके पहले दिन में स्थानीय विधायक नौशाद सिद्दीकी को मौके पर जाने से पुलिस ने रोक थ दिया था। नौशाद ने आरोप लगाया था कि तृणमूल के इशारे पर उन्हें जाने से रोका गया। अब तृणमूल नेताओं को भी वहां जाने से रोक दिया गया है। रविवार को सुबह से इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती है। धारा 144 लागू है।
Posted by: Desk, Indo Asian Times
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
