-
बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने कुल्लू पहुंचे नड्डा
-
केंद्र ने राज्य को दिया 180 करोड़ रुपये का राहत पैकेज
कुल्लू, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार इस आपदा की घड़ी में प्रदेश के प्रभावितों के साथ खड़ी है। बारिश बाढ़ के कारण करोड़ों रुपये की निजी और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आश्वस्त किया है कि प्रदेश को इस मुसीबत की घड़ी में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। जिनका नुकसान हुआ, उनके प्रति हमारी संवेदनाएं हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुक्रवार को भुंतर में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदी को जैसे ही प्राकृतिक आपदा की खबर मिली, उन्होंने तुरंत प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात कर पूरी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने एनडीआरएफ की 13 टीमें राहत और बचाव कार्य के लिए राज्य में भेज दी थी, जिससे राहत और बचाव कार्यों को गति मिली है।
नड्डा ने कहा कि बारिश और बाढ़ से बहुत अधिक नुकसान हुआ है, यह दिल को डरा देने वाला है। राहत के लिए केंद्र सरकार ने राज्य को 180 करोड़ रुपये का राहत पैकेज दिया गया है। यहां का दौरा करने के बाद वह नुकसान की पूरी जानकारी मोदी को देंगे और राज्य में राहत कार्यों के लिए और पैकेज जारी कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि अब राज्य सरकार से मिलकर क्षतिग्रस्त सड़कों को शीघ्र ठीक करने का कार्य किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर बजट का भी प्रावधान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बाढ़ के चलते सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं, ऐसे में सभी लोगों का यह कर्तव्य बनता है कि वह प्रभावित परिवार की मदद करें और उन्हें राहत प्रदान करें। भाजपा के कार्यकर्ता भी प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद कर रहे हैं। नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री की तरफ से प्रदेशवासियों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि राहत कार्य ओर क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य तीव्र गति से होगा। किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी।
साभार – हिस
Posted by: Desk, Indo Asian Times