-
एक परिवार की तीन बच्चियां और एक बच्चा डूबा
उदयपुर। राजसमंद के आमेट उपखंड की राछेटी पंचायत में नाड़ी में नहाने गए चार मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। चारों बच्चे वा़गरिया परिवार के थे और दो सगे भाइयों की संताने थीं, जिनमें तीन बेटियां और एक बेटा शामिल था। घुमक्कड़ जाति का परिवार होने से परिजन आमेट झाड़ू बेचने गए थे। बच्चे बिना किसी को बताए नाड़ी पर नहाने गए और गहरे पानी में डूब गए।
पुलिस के अनुसार घटना जिले के आमेट से 25 किलोमीटर दूर राछेटी गांव में हुई। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल हो गया। गांव के माध्यमिक स्कूल के सामने बागरिया बस्ती में रहने वाले देवालाल बागरिया की बेटी लक्ष्मी (9), सकीना (11) और देवालाल के छोटे भाई जगदीश बागरिया का बेटा सुरेश (8) और बेटी लासा (9) गुरुवार दोपहर साथ ही खेल रहे थे। दोपहर में चारों बच्चे लक्ष्मी, सकीना, लासा और सुरेश खेलते-खेलते पानी में उतर गए। बच्चे रोजाना दोपहर को साथ ही खेलते थे इसलिए परिवार वाले निश्चिंत थे। उधर, नाड़ी में नहाने के दौरान सभी बच्चे पानी में डूब गए। काफी देर तक जब चारों बच्चे बस्ती में नजर नहीं आए तो परिजनों ने तलाश शुरू की। उसी समय किसी ग्रामीण ने एक बच्चे को डूबते हुए देखा और शोर मचाया, जिसके बाद अन्य ग्रामीणों ने पहुंचकर चारों को बाहर निकाला लेकिन तब तक चारों की मौत हो चुकी थी। सूचना के बाद उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक, तहसीलदार देवालाल भील, विकास अधिकारी शैलेंद्र खींची, आमेट थानाधिकारी देवेंद्र सिंह, सचिव सुरेश रायका, सरपंच प्रतिनिधि शिव लाल गुर्जर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। चारो शवों का पीएससी पर पोस्टमार्टम करवाकर समाज के नियमानुसार दफनाने की प्रक्रिया शुरू की।
पोस्ट – इण्डो एशियन टाइम्स
सभार – हिस