Home / National / पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में मची भगदड़, कई श्रद्धालु घायल

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में मची भगदड़, कई श्रद्धालु घायल

भोपाल/ग्रेटर नोएडा। मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध कथावाचक बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम में भगदड़ की सूचना है। बताया जा रहा है कि बुधवार को ग्रेडर नोएडा में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के दिव्य दरबार में आई भीड़ बेकाबू हो गई और श्रद्धालुओं के बीच जमकर धक्का-मुक्का हुई। इसमें कई लोग बेहोश होकर गिर गए और कई लोगों को गंभीर चोट आई है।

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित जैतपुर गोलचक्कर के पास 10 से 16 जुलाई तक बागेश्वर धाम के महंत धीरेन्द्र शास्त्री की श्रीमदभगवद्गीता का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को इस कथा का तीसरा दिन था। पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा दिव्य दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें लाखों की संख्या दूर दराज से लोग पहुंचे थे। भारी भीड़ उमड़ने से आयोजन की पूरी व्यवस्था ध्वस्त हो गई। उम्मीद से ज्यादा लोग आए, जिससे दरबार में शामिल श्रद्धालु परेशान हो गए।

इस दौरान भगदड़ मच गई और कई लोग बेहोश हो गए। कई महिलाओं के सिर पर गंभीर चोट लगी है। एक महिला के आंख के ऊपर चोट लगी है। कुछ घायलों को एम्बुलेंस के जरिये अस्पताल पहुंचाया गया है। दिव्य दरबार में हाजिर हुए सभी लोगों में आगे बढ़ने की होड़ थी। उस समय बहुत से लोग बेरिकैडिंग तोड़कर आगे तक पहुंचे। पुलिस ने उन लोगों को समझा-बुझाकर शांत करने का प्रयास किया। फिलहाल घटना के पीछे की वजह सामने नहीं आई है।

पोस्ट – इण्डो एशियन टाइम्स
सभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

भाजपा ने पवन खेड़ा पर दो मतदाता पहचान पत्र रखने का लगाया आरोप

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *