इण्डो एशियन टाइम्स, उत्तरकाशी,
उत्तराखंड के पहाड़ों में हो रही लगातार भारी बारिश के चलते गंगोत्री हाइवे पर सोननगर पर पहाड़ी खिसकने से चार लोगों की मौत हो गई है जबकि सात लोग घायल हो गए थे। अब इन सभी शवों का रेस्क्यू कर लिया गया है। इस हाइवे पर 3 वाहन फंस गए थे। इनमें कुल 30 लोग सवार थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें से दो की हालत गंभीर है, जिन्हें एयरलिफ्ट किया जा रहा है। बारिश रुकने से वहां पर चौपर पहुंच गया है।
घटना सोमवार देर रात्रि है। गंगनानी और सोननगर के बीच भारी बारिश और मलबा के कारण गंगोत्री हाइवे बंद हो गया है। घटनास्थल पर राहत और बचाओ टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू शुरू कर दिया था। आपदा परिचालन के केन्द्र वर्तमान समय में जनपद उत्तरकाशी में लगातार हो रही बारिश के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भटवाड़ी से आगे कैप्टन ब्रिज, हेल्गूगाड, सुनगर, गंगनानी, सुक्खी नाला, हर्षिल के पास बाधित है।
भटवाड़ी से लगभग 15 किमी आगे गगनानी में दोनों ओर से मार्ग बाधित है। उक्त स्थान पर तेज बारिश हो रही थी। रात्रि करीब 08:00 बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी पुल के पास पहाड़ी से अचानक मलबा/बोल्डर आने के कारण 3 यात्रा वाहन मलबे की चपेट में आ गए थे। गगनानी में झरने में पानी और पहाड़ी से आए मलबे के कारण मध्यप्रदेश के यात्रियों का वाहन फंस गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस,एसडीआरएफ, फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंचीं और स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया। 3 वाहनों में कुल 30 लोग सवार थे। मौके पर 4 लोगों की मृत्यु हो गयी है। इन सभी लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। घायलों को रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है। इन सात घायलों में से दो की हालत गंभीर है, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।
लगातार बारिश एवं पहाड़ी से मलबा आने के चलते रेस्क्यू कार्य करने में दिक्कतें आ रही थीं, लेकिन टीमें लगातार रेस्क्यू कार्य में लगीं हुई हैं। सीमा सड़क संगठन हाइवे को सुचारु करने का प्रयास किया जा रहा है। घटनास्थल पर पुलिस-होमगार्ड स्थानीय लोगों व बीमारों के मजदूरों द्वारा राहत कार्य किया जा रहा है। सीमा संगठन की टीम भी वहां पहुंचने का प्रयास कर रही है। अब बारिश रुक गई है। सभी मृतकों का रेस्क्यू कर लिया गया है और दो गंभीर घायलों को अब चौपर से लिफ्ट कर हायर सेंटर ले जाया जाएगा।
घटना का पता चलते ही जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने एम्बुलेंस,एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस,राजस्व टीम को घटना स्थल के लिए रवाना करने के निर्देश जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने घटना स्थल पर तेजी के साथ राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी स्वयं भी घटना स्थल पर मौजूद हैं।
इस दौरान एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल सहित एसडीआरएफ,पुलिस राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
साभार -हिस
Posted by: Desk, Indo Asian Times
Home / National / उत्तराखंड : गंगोत्री हाइवे से मध्यप्रदेश के चार तीर्थयात्रियों के शवों को किया गया रेस्क्यू
Check Also
स्पैडेक्स पूरी तरह से स्वदेशी मिशन : जितेंद्र सिंह
नई दिल्ली। केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा …