इण्डो एशियन टाइम्स, नई दिल्ली,
कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी से सांसद बृजभूषण सिंह को पार्टी से बाहर करने की मांग की है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बृजभूषण सिंह के मामले में दिल्ली पुलिस की चार्जशीट सामने आ गई है। अभी तक की जांच के आधार पर दिल्ली पुलिस का कहना है कि बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ और पीछा करने के मामले में मुक़दमा चलाया जा सकता है और सजा दी जा सकती है। ऐसे में तुरंत भाजपा को सांसद बृजभूषण सिंह को पार्टी से बाहर कर देना चाहिए।
श्रीनेत ने कहा कि हैरानी की बात है कि इतना कुछ होने के बाद भी प्रधानमंत्री मोदी चुप हैं। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी से पूछना चाहती है कि महिला पहलवानों से जुड़े इस मुद्दे पर वह खामोश क्यों हैं? सांसद बृजभूषण सिंह को पार्टी से कब बाहर करेंगे? श्रीनेत ने कहा कि पीएम मोदी बताएं कि सांसद बृजभूषण की गिरफ्तारी कब होगी? भाजपा बृजभूषण को संरक्षण देना कब बंद करेगी?
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों कुछ महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीढ़न सहित अन्य आरोप लगाए थे और जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया था।
साभार -हिस
Posted by: Desk, Indo Asian Times
Check Also
महालक्ष्मी को 50 टुकड़ा करने वाला आरोपी ओडिशा में
तलाश के लिए कर्नाटक ने से भेजी गईं चार पुलिस टीमें पुलिस ने 2-3 लोगों …