इण्डो एशियन टाइम्स, भोपाल/इंदौर,
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते मध्य प्रदेश के शिप्रा-देवास के दो पर्यटकों तथा भोपाल की एक महिला की मौत हो गई। 14 साल के बच्चे समेत पांच अन्य घायल हैं। यह हादसा बीती रात हुआ। मृतकों की शिनाख्त शिप्रा निवासी योगेन्द्र सोलंकी और अंशुल मंडलोई तथा साकेत नगर, भोपाल निवासी पुष्पा चौहान के रूप में हुई है।
उल्लेखनीय है कि गंगोत्री से भटवाड़ी जाते समय मध्य प्रदेश से गई एक टवेरा और एक टैम्पो ट्रेवलर पर चट्टानें गिर गईं। कार में सवार इंदौर के दोनों यात्री योगेंद्र और अंशुल की मौके पर मौत हो गई जबकि टैम्पो ट्रेवलर पर गिरी चट्टान के कारण इनमें बैठे दो अन्य लोगों की भी मौत हुई, जिनमें से पुष्पा चौहान भोपाल निवासी तथा वाहन चालक हरियाणा का रहने वाला था। इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी इस मामले में उत्तर काशी प्रशासन से संपर्क बनाए हुए हैं।
जानकारी के अनुसार गंगोत्री से भटवाड़ी आते समय इंदौर के पास शिप्रा से गई टवेरा और टेम्पो ट्रेवलर दोनों एक के पीछे एक आ रही थीं। इनके पीछे एक और गाड़ी थी जो कि लोकल पासिंग थी। उसमें शामिल लोग बाल-बाल बच गए हैं। टवेरा में कुल आठ लोग सवार थे, इनमें इनमें से दो की मौत हो गई, तीन घायल हुए हैं, जबकि तीन अन्य सुरक्षित हैं। सभी इंदौर-देवास के रहने वाले थे। भटवाड़ी के तहसीलदार ने बताया कि हादसे में इंदौर के पास शिप्रा इलाके के योगेन्द्र सोलंकी (23) और अंशुल मंडलोई (23) की मौत हो गई। अभिषेक सोलंकी (25), उमंग सोलंकी (24) गंभीर घायल हैं। एक अन्य अंशुल (24) नामक युवक को मामूली चोट आई है। टेम्पो ट्रेवलर में कुल 21 लोग सवार थे। इंदौर के सानिध्य पिता दीपेश बाथलिया (14) और शोभा बंसीलाल (49) गंभीर रूप से घायल हुए हैं जबकि भोपाल निवासी पुष्पा चौहान और हरियाणा निवासी वाहन चालक की मौत हो गई।
साभार -हिस
Posted by: Desk, Indo Asian Times