नई दिल्ली, हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण वहां बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। हालांकि मौसम विभाग से प्रदेश के लिए राहत भरी खबर है। मौसम विभाग ने मंगलवार से हिमाचल प्रदेश में बारिश की रफ्तार में कमी आने की संभावना जताई है ।
मौसम वैज्ञानिक सोमा सेन ने बताया कि सोमवार को हिमाचल प्रदेश में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी, जिसके लिए वहां रेड अलर्ट जारी किया गया। हालांकि कल से हिमाचल प्रदेश में बारिश कम होने की संभावना है लेकिन उत्तराखंड में अगले तीन दिनों तक इसी तरह की या थोड़ी कम तीव्रता वाली बारिश जारी रहने की संभावना है। सोमवार को पूर्वी पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दक्षिणी राजस्थान में भारी बारिश की उम्मीद है।
दिल्ली में भी तेज बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने दिल्ली में भी तेज बारिश की संभावना जताई है। अगले दो दिनों के लिए यहां बारिश जारी रहने की संभावना है। सोमा सेन के मुताबिक दिल्ली में 12 सेमी तक बारिश की संभावना है, यह अधिक भी हो सकती है, जिसकी निगरानी की जा रही है। सोमवार के लिए दिल्ली में येलो अलर्ट है। उन्होंने बताया कि मंगलवार से उत्तर-पश्चिम हिमालय में बारिश थोड़ी कम हो जाएगी।
मौसम विभाग के अनुसार चंडीगढ़, पंचकूला (हरियाणा) और मोहाली (पंजाब) के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
Posted by: Desk, Indo Asian Times