इण्डो एशियन टाइम्स,देहरादून,
देवभूमि उत्तराखंड के कण-कण में ईश्वर का निवास है। यहां की दिव्यता, भव्यता और भगवान जगन्नाथ की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों को केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने साधुवाद दिया है।
एक ट्वीट में “केंद्रीय मंत्री प्रधान ने कहा है कि उत्तरकाशी के मनोरम पहाड़ों में महाप्रभु जगन्नाथ जी के प्राचीन-पुण्य धाम की भव्यता बढ़ाने के विषय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बातचीत हुई। जगन्नाथ संस्कृति को बढ़ावा देने और मंदिर को एक भव्य तीर्थ स्थल के रूप में स्थापित करने के हम सभी जगन्नाथ भक्तों के आग्रह को स्वीकार करने के लिए मुख्यमंत्री जी का आभार”।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि “स्थानियों की मान्यता है कि आदि शंकराचार्य जी ने 12वीं शताब्दी में साल्ड गांव में इस मंदिर की स्थापना की थी। महाप्रभु जगन्नाथ के सेवक श्री जनार्दन मोहापात्र पाटजोशी और ओड़िया सिनेमा के लोकप्रिय कलाकार एट द रेट साबेक्टर और उनकी पत्नी एट द रेट अर्चिता वर्ल्ड के प्रयासों के माध्यम से इस प्राचीन मंदिर के बारे में जानकारी प्राप्त हुई थी”।
उत्तरकाशी में यह भव्य जगन्नाथ धाम उत्तराखंड और ओड़िशा के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने के साथ ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना का स्वरूप होगा। उन्होंने जय जगन्नाथ के संबोधन से अपने ट्वीट से का समापन किया।
Posted by: Desk, Indo Asian Times