इण्डो एशियन टाइम्स, जम्मू,
कश्मीर में मौसम में सुधार के बाद तीसरे दिन बालटाल और पहलगाम मार्ग से अमरनाथ यात्रा रविवार दोपहर बाद एक बार फिर से शुरू कर दी गई। प्रशासन ने जम्मू संभाग के बेस कैंपों से अभी भी श्रद्धालुओं को आगे जाने की अनुमति नहीं दी है।
रविवार दोपहर बाद जैसे ही अमरनाथ गुफा मंदिर के आसपास आसमान साफ हुआ, अधिकारियों ने द्वार खोल दिए और रास्ते में फंसे भक्तों को बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए आगे जाने की अनुमति दे दी गई।
पंचतरणी आधार शिविर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिन भक्तों ने पहले ही दर्शन कर लिए हैं, उन्हें बालटाल आधार शिविर में लौटने की अनुमति दे दी गई है। इस बीच घाटी में भारी बारिश के कारण फंसे 700 से अधिक अमरनाथ यात्रियों को सेना ने अनंतनाग जिले के काजीगुंड में अपने शिविर में जगह दी है।
Posted by: Desk, Indo Asian Times