इण्डो एशियन टाइम्स, नई दिल्ली
दिल्ली और एनसीआर में शनिवार सुबह से ही लगातार हो रही बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव होने से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है। कई स्थानों पर अंडर पास को बंद करना पड़ा है। मिंटो रोड अंडर पास और द्वारका अंडर पास को कुछ घंटों के लिए बंद कर दिया गया।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश जारी रहेगी। दिल्ली में दोपहर ढाई बजे तक भारी बारिश के कारण सफदरजंग हवाई अड्डे पर 98.7 मिमी बारिश, लोधी रोड पर 92 मिमी और रिज क्षेत्र में 111.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, रेवाड़ी, असंध, सफीदों, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, महम, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, कोसली, सोहना के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश जारी रहेगी।
साभार -हिस
Posted by: Desk, Indo Asian Times