इण्डो एशियन टाइम्स,लद्दाख,
लद्दाख के कारगिल जिले के अग्रिम गांव में सेना के बम निरोधक दस्ते ने 11 मोर्टर शेल निष्क्रिय कर दिए। सैन्य अधिकारी ने रविवार को बताया कि सैपर्स ऑफ फॉरएवर इन ऑपरेशंस डिवीजन के नेतृत्व वाली इकाई ने कुर्बाथांग क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। यह अभियान कारगिल के तहसीलदार और पश्कुम के सरपंच के साथ चलाया गया। इस दौरान मौके पर 11 मोर्टर शेल देखे गए। सेना ने तुरन्त बम निरोधक दस्ते को सूचना दी। बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर शेल को समय रहते निष्क्रिय कर दिया।
साभार -हिस
Posted by: Desk, Indo Asian Times
Check Also
महालक्ष्मी को 50 टुकड़ा करने वाला आरोपी ओडिशा में
तलाश के लिए कर्नाटक ने से भेजी गईं चार पुलिस टीमें पुलिस ने 2-3 लोगों …