कोलकाता। बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में तृणमूल कांग्रेस की युवा शाखा की अध्यक्ष सायोनी घोष के जवाब से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) संतुष्ट नहीं है । उन्होंने गोलमोल जवाब दिए हैं। वह शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे ईडी दफ्तर पहुंची थीं। उनसे करीब 11 घंटे पूछताछ हुई।
ईडी सूत्रों का कहना है कि सायोनी ने जांच अधिकारियों को गुमराह करने की कोशिश की है। इसीलिए उन्हें पांच जुलाई को दोबारा दफ्तर बुलाया गया है। इस मामले में गिरफ्तार तृणमूल नेता कुंतल घोष और अययन सील की संपत्ति के दस्तावेजों की जांच में सायोनी के बारे में जानकारी मिली थी। आरोप है सायोनी के अकाउंट में संदिग्ध लेनदेन हुए हैं। सायोनी ने अपने करीबी लोगों से कहा है कि केंद्रीय एजेंसियां उसे जितनी बार पूछताछ के लिए बुलाएंगी, वह हाजिर होंगी।
पोस्ट – इण्डो एशियन टाइम्स
सभार – हिस