इण्डो एशियन टाइम्स,नई दिल्ली,
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मणिपुर दौरे पर निशाना साधते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इसे गैरजिम्मेदाराना कदम बताया है। गुरुवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने कहा कि मणिपुर की स्थिति विरासत के मुद्दे के कारण है, जिसमें कांग्रेस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। भाजपा उन मुद्दों को उजागर नहीं करना चाहती, क्योंकि वे मुद्दे संवेदनशील हैं।
उन्होंने कहा कि ऑल मणिपुर स्टूडेंट्स यूनियन ने कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी के दौरे का बहिष्कार करने की मांग की और उन विरासती मुद्दों को गिनाया। कई सामाजिक संगठनों ने भी आह्वान किया था कि राहुल गांधी को मणिपुर आकर चिंगारी नहीं भड़कानी चाहिए। राहुल गांधी का व्यवहार बेहद गैरजिम्मेदाराना है। राहुल गांधी कभी जिम्मेदारी से कोई काम नहीं करते।
उन्होंने कहा कि जब मणिपुर में हालात ऐसे हैं तो थोड़ी संवेदनशीलता होनी चाहिए, जिद नहीं होनी चाहिए। भारत एक लोकतांत्रिक देश है, राहुल गांधी को मणिपुर जाने से किसी ने नहीं रोका लेकिन राहुल गांधी के मणिपुर दौरे की खबर के बीच बहुत विरोध प्रदर्शन हुआ।
साभार -हिस
Posted by: Desk, Indo Asian Times