नई दिल्ली, केन्द्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने केन्द्र सरकार के नौ साल का ब्योरा देते हुए मंगलवार को कहा कि इन वर्षों में भारत में वन्य जीव संरक्षण के क्षेत्र में बहुत काम हुआ है। दुनिया में जलवायु परिवर्तन को लेकर जो एक संकल्प लिया गया है, उसमें भारत ने कार्य आधारित सोच को लेकर काम किया है। आज दुनिया भर में लोगों के बेहतर जीवनशैली में प्रधानमंत्री का ‘मिशन लाइफ’ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि देश में कांग्रेस के समय में वन विभाग से मंजूरी मिलने में देरी होती थी और साथ ही वसूली भी हुआ करती थी। उस समय यह 600 दिन में हुआ करते थे, आज महज 70 दिनों के भीतर ही मंजूरी के मामले निपटाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया में एक बड़ा विजन दिया है-मिशन लाइफ। 5 जून को ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के दिन ‘मिशन लाइफ’ का ‘मेरी लाइफ पोर्टल’ लांच किया गया।
साभार -हिस
Posted by: Desk, Indo Asian Times