Home / National / प्रधानमंत्री मंगलवार को पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे
PM_Modi सीएए

प्रधानमंत्री मंगलवार को पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे

इण्डो एशियन टाइम्स,नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को पांच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। यह पहली बार है कि पांच वंदे भारत ट्रेनों का संचालन एक ही दिन शुरू होगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री सुबह करीब 10:30 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और वहां आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में पांच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। पांच वंदे भारत ट्रेनों में रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस और हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।

पीएमओ के अनुसार, प्रधानमंत्री दोपहर करीब 3 बजे शहडोल में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ करेंगे। वह लाभार्थियों को सिकल सेल जेनेटिक स्टेटस कार्ड भी वितरित करेंगे।

प्रधानमंत्री शहडोल जिले के पकरिया गांव का दौरा भी करेंगे और आदिवासी समुदाय के नेताओं, स्वयं सहायता समूहों, समितियों के नेताओं और ग्राम फुटबॉल क्लबों के कप्तानों के साथ बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री आदिवासी और लोक कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम देखेंगे और गांव में रात्रिभोज भी करेंगे।
साभार -हिस
Posted by: Desk, Indo Asian Times

Share this news

About admin

Check Also

Land Scammers POLKHOL-1 यूपी में माफियागिरी का नया रूप, लैंड स्कैमर्स सक्रिय

यूपी में माफियागिरी का नया रूप, लैंड स्कैमर्स सक्रिय

अधिकारियों की मिलीभगत से फल-फूल रहा जमीन फर्जीवाड़ा का काम फर्जी दस्तावेजों के सहारे माफियाओं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *