Home / National / पंजाब में निवेश के लिए अमेरिका और कनाडा के बिज़नेस लीडर्स करेंगे भारत का दौरा

पंजाब में निवेश के लिए अमेरिका और कनाडा के बिज़नेस लीडर्स करेंगे भारत का दौरा

नई दिल्ली, इण्डो एशियन टाइम्स,
अमेरिका और कनाडा के चोटी के एनआरआई उद्योगपति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर अगले माह जुलाई में भारत का दौरा करेंगे जिसमें पंजाब में औद्यौगिक विकास, रोजगार और आर्थिक संसाधनों के अधिकतम दोहन के लिए केन्द्र सरकार से गहन विचार विमर्श किया जायेगा।

इस वर्ष इंदौर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रवासी भारतीय सम्मान से नवाजे गए अमेरिकी खरबपति दर्शन सिंह धालीवाल ने बताया की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनसे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा आयोजित राजकीय भोज में उन्हें भारत में निवेश के लिए सक्रिय भूमिका अदा करने के लिए अनुरोध किया था। उनके अनुरोध के बाद उन्होंने अमेरिका और कनाडा के बिज़नेस लीडर्स को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया है जिसके सकारात्मक परिणामों के अनुरूप दोनों देशो के लगभग 10 बड़े औद्योगिक घरानों ने पंजाब में कृषि, ऊर्जा, ढांचागत बिकास, परिवहन आदि क्षेत्रों में निवेश में रूचि जाहिर की है तथा इन निवेश की संभावनाओं को जमीनी स्तर पर कार्यान्वित करने के लिए चोटी के बिज़नेस लीडर्स जुलाई माह में भारत सरकार के प्रतिनिधियों से नई दिल्ली में विस्तृत चर्चा करेंगे।

दर्शन सिंह धालीवाल जोकि अमेरिका के 11 राज्यों में लगभग 1000 गैस स्टेशन चलाते हैं ने बताया कि एनआरआई पंजाबी उद्योगपति प्रधानमंत्री से सिखों के विभिन्न मुद्दों पर भी बात करेंगे। क्योंकि उन्हें लगता है की मोदी के शासन काल में सिखों के लम्बे समय से लम्बित मुद्दों का सकारात्मक हल निकल सकता है क्योंकि प्रधानमंत्री सिक्खों के प्रति विशेष लगाव रखते हैं।
साभार -हिस
Posted by: Desk, Indo Asian Times

Share this news

About admin

Check Also

सपा सांसद की संसद से सेंगोल हटाने की मांग पर बढ़ा विवाद

नई दिल्ली ।18 वीं लोकसभा में समाजवादी पार्टी (सपा) के एक सांसद आरके चौधरी की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *