-
कहा-सेवाओं को पहुंचाने के लिए हर स्तर पर समन्वय समिति का गठन करें केंद्र और राज्य सरकारें
रांची. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों की सुरक्षा हेतु 21 दिन का सम्पूर्ण लाकडाउन जैसा बहुत ही कड़ा निर्णय लिया है. इसके पालन में देश के हर तबके, हर वर्ग से सहयोग हेतु उन्होंने देशवासियों से सार्वजनिक अपील की है. उसका सम्मान और पालन करना हम नागरिकों का दायित्व है. यह बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कटारूका ने कहीं.
प्रेम कटारूका ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस कठिन परिस्थिति में जनता की कुछ आवश्यकताओं की पूर्ति भी जरूरी है, जैसे दूध, दवाइयां, विधुत आपूर्ति, पेयजल, चिकित्सा और चिकित्सक, एम्बुलेंस सेवा, खाध्य पदार्थ आदि और सुरक्षा इत्यादि की पूर्ति हेतु केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में आपसी तालमेल बैठाने के लिए केन्द्र, राज्य और जिलास्तरीय समन्वय समिति का गठन शीघ्रातिशीघ्र करने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, कैबिनेट सचिव, सभी राज्यों के माननीय मुख्यमंत्रीगण और मुख्य सचिवों आदि को चाहिए कि जिला एवं प्रखंडस्तरीय समन्वय समिति का गठन शीघ्रातिशीघ्र करें, जिसमें सभी प्रमुख विभागों के सक्षम अधिकारियों को सम्मिलित किया जाये, ताकि सरकार, जनता और आवश्यक सेवाओं के बीच तालमेल स्थापित हो सके.