Home / National / मुख्यमंत्री योगी ने गौतमबुद्धनगर को दी 1719 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात
yogi aadityanath

मुख्यमंत्री योगी ने गौतमबुद्धनगर को दी 1719 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात

  •  कुल 124 परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

इण्डो एशियन टाइम्स, 
गौतमबुद्धनगर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गौतमबुद्धनगर जिले में 1719 करोड़ रुपये की लागत वाली कुल 124 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं नोएडा और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण से संबंधित हैं।
मुख्यमंत्री ने नोएडा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान आपातकाल की 48वीं बरसी पर 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर तैयार हो रहे विपक्षी गठजोड़ पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जेपी और लोहिया के नाम पर राजनीति करने वाले लोग लोकतंत्र की हत्या करने वाली कांग्रेस के साथ हैं।
योगी ने कहा कि आज ही के दिन वर्ष 1975 में कांग्रेस ने लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास किया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है। वहीं भारत से अलग होने वाला पाकिस्तान एक-एक रोटी के लिए मोहताज है। अपने कृत्यों के कारण बहुत ही जल्द उत्तर प्रदेश के माफिया की तरह पाकिस्तान भी ठंडा हो जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने जनता की सुरक्षा के लिए नोएडा पुलिस को 15 नए बोलेरो वाहन सौंपे। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर इन वाहनों को रवाना किया। इसके अलावा कार्यक्रम में योगी के समक्ष नोएडा विकास प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण और एनटीपीसी के बीच म्युनिसिपल सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर सांकेतिक तौर पर एमओयू मसौदे का हस्तांतरण किया गया।
कार्यक्रम में औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई तथा निवेश प्रोत्साहन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’, संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी, लोक निर्माण राज्यमंत्री बृजेश सिंह, सांसद सुरेन्द्र नागर, सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

इन प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण-
– नोएडा के सेक्टर-123 में 400/132/33 केवी सब स्टेशन।

– नोएडा को ग्रेटर नोएडा से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग एमपी 3 पर (पर्थला चौक) केबल स्टेड फ्लाईओवर।

– नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के चैनेज 10.300 पर एडवांट के निकट अंडरपास।

– नोएडा सेक्टर-78 में वेदवन पार्क का विकास।

– नोएडा पुलिस को 55 नग चौपहिया वाहन।

– ग्रेटर नोएडा से निकलने वाले मलया के निस्तारण के लिए प्लांट।

– गेटर नोएडा के औद्योगिक सेक्टर ईकोटेक-10 का आंतरिक विकास कार्य।

इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास-

– सॉलिड वेस्ट से प्रतिदिन 900 टन क्षमता का टोरिफाइड चारकोल उत्पादन एवं 300 टन क्षमता वाले बायो सीएनजी गैस प्लांट की स्थापना।

– नोएडा के औद्योगिक सेक्टर-162 एवं 163 हेतु ड्रेन, जलापूर्ति, सीवर लाइन एवं विद्युत विकास।

– नोएडा के सेक्टर-163 से 167 तक एक्सप्रेसवे के समानांतर 45 मीटर सड़क चौड़ीकरण।

– नोएडा के ग्राम नगला चरणदास फेस-2, सेक्टर-151, सेक्टर-155, सेक्टर-156, सेक्टर-162 एवं सेक्टर-164 में 33/11 केवी सब स्टेशन।

-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे एवं प्राधिकरण के अन्य क्षेत्रों में डेकोरेटिव लाइट, तिरंगा लाइट व फाउंटेन।

– नोएडा में रेनीवेल संख्या- 1, 4 एवं 6 का सुदृढ़ीकरण।

– नोएडा के सेक्टर-94 में फ्लाईओवर के निकट वेस्ट टू वंडर पार्क।

– नोएडा सेक्टर-150, 151 एवं 163 में हरित पट्टियों का विकास।

– ग्रेटर नोएडा के दादरी में बालक इंटर कॉलेज से चार मूर्ति रोटरी एवं 60 मीटर चौड़ी रोड तथा प्रेज्यिनो रोटरी से हनुमान मंदिर रोटरी तक सर्विस रोड का रिसरफेसिंग कार्य।

– ग्रेटर नोएडा वेस्ट के विभिन्न सेक्टर में रोड, सर्विस रोड एवं आंतरिक सड़कों पर स्ट्रीट लाइट।
साभार -हिस
Posted by: Desk, Indo Asian Times

 

Share this news

About admin

Check Also

Land Scammers POLKHOL-1 यूपी में माफियागिरी का नया रूप, लैंड स्कैमर्स सक्रिय

यूपी में माफियागिरी का नया रूप, लैंड स्कैमर्स सक्रिय

अधिकारियों की मिलीभगत से फल-फूल रहा जमीन फर्जीवाड़ा का काम फर्जी दस्तावेजों के सहारे माफियाओं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *