
जयपुर, बीस से अधिक देशों के सैन्य दलों और पर्यवेक्षकों की भागीदारी वाला बहुराष्ट्रीय शांति स्थापना संयुक्त अभ्यास ‘एक्स खान क्वेस्ट 2023’ मंगलवार को मंगोलिया में शुरू हो गया है। मंगोलिया के राष्ट्रपति उखनागिन खुरेलसुख ने इसका उद्घाटन किया। यह अभ्यास मंगोलियाई सशस्त्र बल (एमएएफ) और यूनाइटेड स्टेट्स आर्मी पैसिफिक कमांड (यूएसएआरपीएसी) ने संयुक्त रूप से आयोजित किया है।
राजस्थान के डिफेंस पीआरओ कर्नल अमिताभ के अनुसार भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व गढ़वाल राइफल्स की एक टुकड़ी कर रही है। चौदह दिवसीय अभ्यास का उद्देश्य भाग लेने वाले देशों की अंतर-क्षमता को बढ़ाना, अनुभव साझा करना और संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान (यूएनपीकेओ) के लिए वर्दीधारी कर्मियों को प्रशिक्षित करना है। यह अभ्यास भविष्य के संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों के लिए प्रतिभागियों को तैयार करेगा, शांति संचालन क्षमताओं को विकसित करेगा और सैन्य तैयारी को बढ़ाएगा। इस अभ्यास में कमांड पोस्ट एक्सरसाइज (सीपीएक्स), फील्ड ट्रेनिंग एक्सरसाइज (एफटीएक्स), मुकाबला चर्चा, व्याख्यान और प्रदर्शन शामिल हैं।
यह सैन्य अभ्यास भारतीय सेना और भाग लेने वाले सशस्त्र बलों के बीच रक्षा सहयोग के स्तर को बढ़ाएगा। खासकर आगे जा कर विशेष रूप से मंगोलियाई सशस्त्र बल के बीच द्विपक्षीय संबंध बढ़ेंगे।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
