नई दिल्ली, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक अतुल करवाल ने कहा कि चक्रवात बिपरजॉय को लेकर उनकी टीम अलर्ट पर है। उन्होंने कहा कि इस तूफान का असर सबसे अधिक गुजरात के कच्छ में होने की आशंका है।
करवाल ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एनडीआरएफ की टीम सौराष्ट्र, द्वारका, जामनगर, गिर सोमनाथ, पोरबंदर में तैनात हैं। उन्होंने कहा कि हालात से निपटने के लिए एयर लिफ्ट के लिए भी भटिंडा, कुंडली और चेन्नई में 5-5 टीम रिज़र्व में हैं। तट के 0-5 किमी के दायरे में और बाढ़ आशंका जगहों से एनडीआरएफ ने लगभग एक लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।
उल्लेखनीय है कि चक्रवाती तुफान बिपरजॉव के आज गुजरात तट से टकराने की आशंका है। जिसे देखते हुए समुद्र तटों से लोगों को हटा दिया गया है। मौसम विभाग ने चक्रवात के आज शाम तक गुजरात तट से टकराने की आशंका जताई है। इस क्षेत्र में तेज हवा चल रहा है और बारिश भी शुरु हो रही है।
साभार -हिस