
नक्सलबाड़ी । कोरोना वायरस से निपटने के मद्देनजर दार्जिलिंग सांसद राजू बिष्ट के सौजन्य से सोमवार को नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज तथा नक्सलबाड़ी हॉस्पिटल प्रशासन को मास्क प्रदान किया गया। इस अवसर पर भाजपा सिलीगुड़ी जिला सांगठनिक के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, जनरल सेक्रेट्री राजू साहा तथा आनंद बर्मन, सेक्रेट्री दिलीप बारोई, भास्कर चौहान सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह जानकारी देते हुए सेक्रेट्री दिलीप बारोई ने बताया कोरोना वायरस के मद्देनजर स्थानीय सांसद राजू बिष्ट काफी गंभीर हैं। मद्देनजर सोमवार को सांसद राजू बिष्ट के द्वारा नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज तथा नक्सलबाड़ी रूरल हॉस्पिटल में मास्क प्रदान किया गया। इस दौरान भाजपा सिलीगुड़ी जिला अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने नक्सलबाड़ी हॉस्पिटल के बीएमओएच को मास्क सौंपने के पश्चात हॉस्पिटल के स्थिति से अवगत हुए। साथ ही बाद में और मास्क देने की भी बात कही। नक्सलबाड़ी हॉस्पिटल के बीएमओएच कुंतल घोष ने हॉस्पिटल के संदर्भ में जानकारियों से अवगत कराया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
