Home / National / मिर्जापुर में दिखा योगी-मोदी फोबिया, जिसने उसे रोजगार दिया, उसी को उसी गाड़ी से कुचल कर मार दिया
विनोद बंसल (लेखक विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं)

मिर्जापुर में दिखा योगी-मोदी फोबिया, जिसने उसे रोजगार दिया, उसी को उसी गाड़ी से कुचल कर मार दिया

मिर्जापुर. मिर्जापुर में योगी-मोदी फोबिया देखने को मिला है। एक शख्स ने मोदी और योगी की तारीफ से इतना आहत हुआ कि जिसने उसे रोजगार दिया, उसी को उसी गाड़ी से कुचल कर मार दिया। विहिप ने इसकी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि योगी-मोदी की तारीफ़ से अमजद इतना आहत हुआ कि उसने, बरात से लौटती अपनी ही हिंदू सवारी, जिसने उसे रोजगार दिया, को, उसी गाड़ी से कुचल कर मार दिया। अब आप इसे चाहे हिंदू फोबिया कहें या योगी-मोदी फोबिया या राष्ट्र द्रोह, किंतु यदि जान बचाना है तो जिहादियों से व्यवहार बंद करना होगा..!! हिन्दुओं की लगातार सरेआम होती नृशंस हत्याओं पर मुस्लिम तंजीमों, सेक्युलर ब्रिगेड व जिहादियों के पैरोकारों की चुप्पी तथा राजनैतिक सन्नाटा बहुत कुछ कह रहा है। जब हिंदू मारा जाता है तब सारा देश सो जाता है..!! उत्तर प्रदेश के मीरजापुर में बोलेरो चालक अमजद ने दूल्हे के चाचा राजेश धर को उसी गाड़ी से ना सिर्फ़ कुचल दिया अपितु, उसे घसीटते हुए रोड पर चलता रहा..! क्या अब देश वासी अपने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री की प्रशंसा भी नहीं कर सकते??

सावधान..!!

जिहादियों से बचो और जीवन बचाओ..

Share this news

About desk

Check Also

आर्य समाज ने हमेशा भारत विरोधी सोच को चुनौती दी : प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि आर्य समाज ने हमेशा भारत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *