नई दिल्ली,मोहब्बत की दुकान को लेकर भाजपा नेताओं ने गुरुवार को राहुल के नाम खुला पत्र लिखा। भाजपा नेता राज्यवर्धन राठौर, पूनम महाजन और प्रवेश साहिब सिंह द्वारा लिखे पत्र में राहुल के मोहब्बत की दुकान को नफरत का मेगामॉल बताया। भाजपा नेताओं ने कहा कि राहुल की कथनी और करनी में फर्क है।
पत्र में अमेरिका में मोहब्बत की दुकान से मातृभूमि और देश के लिए फैलाई गई नफरत का जिक्र करते हुए कांग्रेस पार्टी के इतिहास को उजागर किया गया है। नौ पन्नों के पत्र में चार विषयों की तरफ ध्यान दिलाया गया है, जिसमें कांग्रेस के समय हुए दंगे, नेहरू-गांधी परिवार द्वारा कांग्रेसी नेता के साथ बदसलूकी, रिश्तेदारों के साथ अमानवीय व्यवहार और देश की महान विभूतियों के प्रति परिवार की नफरत को उजागर किया गया है। इसके साथ 19 महीने के आपातकाल की भी याद दिलाई गई है।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
