नई दिल्ली, केन्द्र सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर भारतीय जनता पार्टी ने देश भर में विशिष्ट नागरिक संपर्क अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के 9 सफल वर्ष पूरे होने के अवसर पर विशिष्ट नागरिक संपर्क अभियान के तहत सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने गुरुग्राम (हरियाणा) में पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग के साथ उनके आवास पर मुलाक़ात की।
इस मौके पर जेपी नड्डा ने दलबीर सिंह सुहाग को मोदी सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियों की बुकलेट भी सौंपी और उनसे इस पर चर्चा भी की।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
		