नई दिल्ली, केन्द्र सरकार अब तक रबी विपणन मौसम के दौरान 262 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद कर चुकी है। यह पिछले साल के मुकाबले 74 मीट्रिक टन अधिक है। पिछले साल इस सीजन में 188 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई थी।
खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को इसके आंकड़े जारी किए गए। इस साल बारिश के चलते गेहूं की फसल काफी प्रभावित हुई थी। सरकार ने किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए गुणवत्ता मानकों में रियायत दी थी। इसके चलते ही बड़े स्तर पर खरीदी की गई है। इसके अलावा पंचायत और ग्राम स्तर पर की गई खरीद से भी किसानों को आसानी हुई।
सरकार के अनुसार सबसे अधिक गेहूं की खरीद पंजाब, मध्य प्रदेश और हरियाणा से की गई है। यह क्रमशः 121.27, 70.98 और 63.17 लाख मीट्रिक टन है। कुल गेहूं खरीदी से किसानों तक करीब 47 हजार करोड़ रुपये पहुंचे हैं।
मंत्रालय का कहना है कि खरीफ सीजन 2022-23 के तहत चावल की भी खरीद जारी है। 385 लाख मीट्रिक टन चावल की खरीद हुई है। इसके अलावा भी चावल की खरीद होनी। सरकार का कहना है कि इस समय 312 टन गेहूं और 267 टन चावल सहित कुल 579 टन का केन्द्रीय भंडार है।
साभार -हिस