Home / National / मप्रः 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी, 12वीं में 55.28 और 10वीं में 63.29 विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

मप्रः 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी, 12वीं में 55.28 और 10वीं में 63.29 विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण

भोपाल, मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम गुरुवार को जारी कर दिए गए। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने भोपाल स्थित मंडल कार्यालय में दोपहर 12.30 बजे यह परिणाम जारी किए। इस साल कक्षा 12वीं में नियमित विद्यार्थियों का परिणाम 55.28 फीसदी रहा, 18.15 फीसदी प्राइवेट छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। वहीं, कक्षा दसवीं में 63.29 फीसदी नियमित परीक्षार्थी एवं 17.11 फीसदी स्वाध्यायी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि इस बार 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम एक साथ जारी किए गए हैं। कक्षा 12वीं में जीव विज्ञान समूह में छतरपुर के विकास द्विवेदी ने प्रदेश में टॉप किया है। उन्होंने 500 में से 491 अंक हासिल किए हैं, जबकि छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा की मौली नेमा और शाजापुर के रितिक पटेल 489 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 10 वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया था, इस कारण इस साल 12वीं के रिजल्ट प्रतिशत में गिरावट आई है। जिन छात्रों को अपेक्षा के अनुरूप परिणाम नहीं मिला है, वे छात्र निराश न होकर पुनः प्रयास करें, सफलता अवश्य मिलेगी। आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं।
कक्षा 12वीं में कला संकाय में देवास की कंचन पुत्री दिनेश ने 460 अंक के साथ प्रथम, खरगोन जिले की योगिता पुत्री राकेश पाटीदार ने 455 अंकों के साथ दूसरा और छतरपुर जिले की साधना पुत्री जमुना प्रसाद राजपूत ने 453 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। वहीं, जीव विज्ञान समूह में छतरपुर के विकास पुत्र देवेन्द्र कुमार द्विवेदी ने 491 अंकों के साथ प्रथम, शाजापुर के रितिक पुत्र अखिलेश पटेल ने 489 अंकों के साथ दूसरा और सतना की निकिता पुत्री रमेश चंद्र अग्रवाल ने 483 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कृषि समूह में होशंगाबाद के अनुज पुत्र रमेश सिंह ठाकुर ने 484 अंकों के साथ प्रथम, मुरैना की श्रद्धा पुत्री विनोद कुमार ने 477 अंकों के साथ द्वितीय और सतना के सत्यम पुत्र संजय साहू ने 476 अंकों के साथ तृतीय स्थान हासिल किया।

वाणिज्य समूह में उज्जैन जिले की प्रिंसी पुत्री अमित खेमासारी, खंडवा की अनी जैन पुत्री राजेश जैन, भोपाल के यशवर्धन पुत्र मुन्नालाल मरावी, भोपाल की अनामिका पुत्री सुरेन्द्र कुमार ओझा और मंडला की दिव्यांसी पुत्री शरद जैन ने संयुक्त रूप से 482 अंकों के साथ प्रथम , रीवा की शान्वी सिंह पुत्री मोहन सिंह राठौड़ ने 481 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।

विज्ञान-गणित संकाय में होशंगाबाद के नारायण शर्मा पहले स्थान पर रहे। दूसरे स्थान पर श्योपुर के गौरव मौर्य और अशोकनगर के रितिन लोधी रहे। तीसरा स्थान नरसिंहपुर की प्राची पटेल रहीं।
10वीं में पहले दो स्थानों पर इंदौर के विद्यार्थियों में बाजी मारी। इंदौर का मृदुल कुमार पाल ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष पर रहे, जबकि शहर की ही प्राची गड़वाल दूसरे स्थान पर रहीं। मृदुल ने 500 में से 494 अंक प्राची ने 493 अंक हासिल किए। वहीं, उमरिया के अनुभव गुप्ता, अकोदिया के अभिषेक परमार, टीकमगढ़ की उन्नति अग्रवाल, डबरा की राधा साहू, सुक्षिशा कटारे और प्रिया ठाकरे संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर रहे।
कक्षा 10वीं में 254 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान बनाया है। विद्यार्थी माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in परिणाम देख सकते हैं।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड की स्थापना अत्यंत प्रसन्नता की बात: प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड की स्थापना की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *