श्रीनगर, तीसरी जी-20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों ने बुधवार को गोल्फ के एक सत्र का आनंद लिया और डल झील के किनारे प्रसिद्ध मुगल तथा निशात उद्यानों का दौरा किया। इसके बाद प्रतिनिधि पोलो व्यू बाजार भी जाएंगे।
बुधवार सुबह प्रतिनिधियों ने एक लग्जरी होटल के लॉन में आयोजित योग सत्र में हिस्सा लिया, जहां वे ठहरे हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि प्रतिनिधियों और भारत के जी-20 शेरपा अमिताभ कांत ने रॉयल स्प्रिंग्स गोल्फ कोर्स (आरएसजीसी) में गोल्फ खेला।
इसके बाद डल झील के तट पर प्रसिद्ध मुगल और निशात उद्यानों का दौरा किया। इस दौरान प्रतिनिधि पर्यटकों के साथ तस्वीरें क्लिक करते देखे गए। श्रीनगर के मेयर जुनैद अजीम मट्टू ने शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में बैठक के प्रतिनिधियों के लिए दोपहर के भोजन की मेजबानी की।
प्रतिनिधियों द्वारा शहर के लाल चौक क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर के पहले वायर-फ्री और पैदल यात्री बाजार पोलो व्यू का दौरा करने की संभावना है।
साभार -हिस