जम्मू, किश्तवाड़ जिले के दूरदराज दच्चन इलाके में डांगडुरु बिजली परियोजना स्थल के पास बुधवार सुबह कर्मचारियों को ले जा रहा एक वाहन पहाड़ी से नीचे खाई में जा गिरा। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
किश्तवाड़ के उपायुक्त देवांश यादव ने बताया कि दुर्घटना इलाके में भारी बारिश के दौरान हुई। किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खलील अहमद पोस्वाल ने बताया कि दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
मृतकों की पहचान डोडा जिले के किथवाड़ा निवासी अख्तर हुसैन, पिंजराडी निवासी अख्तर हुसैन, बंजवार किश्तवाड़ निवासी अब्दुल राशिद, डोडा निवासी मुबस्सर अहमद, झारखंड निवासी इतवा और राहुल तथा किश्तवाड़ निवासी करण कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
इस बीच केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया कि डांगडुरु बांध स्थल पर दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना के बारे में डीसी किश्तवाड़ डॉ देवांश यादव से बात हुई है। घायलों को आवश्यकता के अनुसार जिला अस्पताल किश्तवाड़ या जीएमसी रुडोडा में स्थानांतरित किया गया है। उन्होंने कहा कि जरूरत के अनुसार हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।
साभार -हिस