Home / National / वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं शाह
amit shah

वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं शाह

नई दिल्ली, केन्द्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को यहां ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक शुरु की है। सूत्रों का कहना है कि यह दो दिवसीय बैठक दिल्ली के डॉ. अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में आयोजित की जा रही है। इस बैठक में शाह के साथ-साथ केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला व अन्य अधिकारी मौजूद हैं।

उल्लेखनीय है कि वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम केंद्रीय वित्तपोषित कार्यक्रम है। इसकी घोषणा केंद्रीय बजट वर्ष 2022-23 (2025-26 तक) में उत्तर में सीमावर्ती गांवों को विकसित करने और वहां रहने वाले लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से शुरु की गई है। इस कार्यक्रम के तहत हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और लद्दाख के सीमावर्ती क्षेत्र के 2,963 गांवों को कवर किया जाएगा।
केन्द्र सरकार ने अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश और केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में उत्तरी सीमा से सटे 19 जिलों के 46 ब्लॉकों में 2967 गांवों की ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ के तहत व्यापक विकास के लिए पहचान की है।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

अध्यात्म को एआई तकनीक  के साथ जोड़कर चमत्कार  किए जा सकते हैं-डॉ. उमर अली शाह

भीमली। श्री विश्व विज्ञान विद्या आध्यात्मिक पीठ के नौंवे पीठधिपति सद्गुरु डॉ. उमर अली शाह …